FeaturedJamshedpur NewsSlider

Jamshedpur vs Punjab: ISL के अहम मुकाबले में जमशेदपुर ने पंजाब एफसी को 2-1 से दी शिकस्त, तीन मुकाबले में दो में JFC का रहा दबदबा

Jamshedpur. जमशेदपुर एफसी (JFC) ने शुक्रवार को अपने घरेलू मैदान जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में पंजाब एफसी को 2-1 से हराकर दर्शकों का दिल जीत लिया. इंडियन सुपर लीग (आइएसएल) के इस अहम मुकाबले में रेड माइनर्स की ओर से स्पेनिश स्ट्राइकर हावी सिवेरियो ने 45वें और 84वें मिनट में गोल दागे. हावी सिवेरियो को मेजबान टीम के दोनों गोल करने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया. इस जीत से जमशेदपुर एफसी 18 अंक लेकर तालिका में आठवें से छठे स्थान पर पहुंच गयी है.

जमशेदपुर एफसी को अभी तक 10 मैचों में छह जीत और चार में हार का सामना करना पड़ा. वहीं, इस हार से पंजाब एफसी 10 मैचों में छह जीत और चार हार के साथ 18 अंक लेकर तालिका में तीसरे से पांचवें स्थान पर खिसक गयी है. जमशेदपुर के हेड कोच खालिद जमील ने जीत के लिए सभी खिलाड़ियों को बधाई दी.

मुकाबले पर मिनट टू मिनट गौर करें तो पहला गोल रेफरी अश्विन की हाफ टाइम की सीटी बजने से ठीक पहले स्टॉपेज टाइम के दौरान 45 4वें मिनट में किया गया. स्पेनिश स्ट्राइकर हावी सिवेरियो ने पहला गोल दागा और जमशेदपुर एफसी को शुरुआती बढ़त दिलाते हुए स्कोर 1-0 कर दिया. दाहिनी तरफ टच लाइन से थ्रो-इन पर राइट-बैक शुभम षाड़ंगी ने लंबा थ्रो फेंककर गेंद को बॉक्स के अंदर पहुंचाया.

जिस पर फर्स्ट पोस्ट पर मौजूद जमशेदपुर एफसी के नाइजीरियाई सेंटर-बैक स्टीफन एजे हैडर ने गेंद को फ्लिक सेंटर करने का प्रयास किया और स्पेनिश अटैकिंग मिडफील्डर हावी हेर्नांडेज ने हैडर से गेंद आगे डाली दी, जिस पर सिवेरियो ने दाहिने पैर से वॉली लगाकर गेंद को बॉटम लेफ्ट कॉर्नर के अंदर पहुंचा दिया. इसे दुर्भाग्य ही कहा जायेगा कि पंजाब एफसी के गोलकीपर मुहित शब्बीर खान अपनी पोजिशन पर नहीं थे. नतीजतन खचाखच भरे मैदान में वे समझदारी के साथ गेंद क्लियर नहीं कर पाये. यह आइएसएल में दोनों टीमों के बीच तीसरा मुकाबला था और जमशेदपुर एफसी ने दूसरी बार जीत हासिल की. एक मैच ड्रा रहा है. इस प्रकार पंजाब एफसी को जीत का इंतजार है.

पुल्गा ने स्कोर किया बराबर

इसके बाद गोल की तलाश में मैदान में पंजाब के खिलाड़ी ज्यादा मशक्कत करते दिखे. इसका परिणाम भी आया. 46वें मिनट में अर्जेंटीनाई विंगर पुल्गा विडाल ने गोल करके पंजाब एफसी को बराबरी पर ला दिया. और स्कोर 1-1 हो गया. पंजाब एफसी के कप्तान व स्लोवेनियाई स्ट्राइकर लुका माजसेन ने बॉक्स के अंदर घुसने के बाद बायीं तरफ गोल लाइन के पास से गेंद को माइनस करके सेंटर किया. जहां मौजूद पुल्गा ने बाएं पैर से पहले ही टच पर गेंद को बॉटम राइट कॉर्नर के अंदर भेज दिया. जमशेदपुर एफसी के गोलकीपर एल्बिनो गोमेज को पता भी नहीं चला और वे खड़े-खड़े देखते रह गए.

84वें मिनट में दागा दूसरा गोल

जमशेदपुर एफसी के खिलाड़ी गोल बराबरी के बाद भी कहीं पीछे नहीं दिखे और 84वें मिनट में स्पेनिश स्ट्राइकर हावी सिवेरियो ने ही मैच में अपना दूसरा गोल करके जमशेदपुर एफसी की बढ़त को 2-1 कर दिया. यह स्कोर अंत तक बना रहा. फॉरवार्ड निखिल बारला ने बॉक्स के अंदर घुसने के बाद बायीं तरफ से हवाई क्रॉस डालकर गेंद को सेंटर किया. जिस पर सिवेरियो ने तेजी से आगे आते हुए हैडर से गेंद को सीधे गोल पोस्ट के अंदर पहुंचा दिया. इस गोल पर पंजाब एफसी के गोलकीपर मुहित शब्बीर खान ने बायीं तरफ डाइव जरूर लगायी, लेकिन वे बचाव नहीं कर पाए.

पहले हाफ में जेएफसी का रहा दबदबा

घरेलू मैदान में पहले हाफ में जमशेदपुर एफसी का पूरा दबदबा रहा. पहले हाफ में ही स्पेनिश स्ट्राइकर हावी सिवेरियो के गोल से बढ़त बनायी और उसे बरकरार रखा. गौर फरमाएं तो दोनों टीमों का गेंद पर 50-50 फीसदी नियंत्रण रहा. रेड माइनर्स ने दस प्रयास किए, जिनमें से तीन शॉट टारगेट पर रखे और एक पर गोल आया. वहीं, पंजाब एफसी की ओर से पांच प्रयास किए गए, जिनमें से केवल एक शॉट टारगेट पर था, लेकिन उससे भी गोल नहीं आया.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now