Jamshedpur. . साकची बिरसा चौक में जागो संगठन के आह्वान पर जनवादी, अंबेडकर वादी व सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ताओं ने गृहमंत्री अमित शाह का पुतला दहन किया. वक्ताओं ने कहा कि गृहमंत्री ने बाबा साहब अंबेडकर को अपमानित करने का काम किये हैं. इसका जागो संगठन निंदा करता है. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने गृहमंत्री अमित शाह के विरोध में जमकर नारेबाजी की. इस अवसर पर बेरना कंडुलना, अनिमा बोस, कनिज फातिमा, शोभा, लखिंदर समेत अन्य शामिल हुए.
Related tags :