नयी दिल्ली. दिल्ली में शनिवार को आयोजित जदयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में बड़ी घोषणा की गयी है. जदयू ने अब राज्यसभा सांसद संजय झा को अहम जिम्मेवारी सौंपी है. संजय झा को जदयू का कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया है.

राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में पार्टी की ओर से कई प्रस्ताव भी पारित किये गये हैं जिसमें लोकसभा चुनाव परिणाम में सम्मानजनक प्रदर्शन की तारीफ करते हुए अब झारखंड चुनाव में भी जदयू के उम्मीदवार उतारे जाने की सहमति बनी है.
केंद्र से मांगा बिहार के लिए विशेष दर्जा या पैकेज
जद(यू) ने प्रश्नपत्र लीक मामले के आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई किए जाने और परीक्षा में गड़बड़ी रोकने के लिए संसद में कठोर कानून पारित करने की मांग की. साथ ही, बिहार को विशेष दर्जा या विशेष वित्तीय पैकेज देने की केंद्र सरकार से मांग की.
कुमार मनीष,9852225588
