Crime NewsJharkhand NewsSlider

Jharkhand: डायन बिसाही के शक में महिला को ससुराल वालों ने निर्वस्त्र कर पीटा, पति के शव के साथ जिंदा दफनाने वाले थे, पुलिस ने पहुंच कर बचायी जान

Gumla.दो दिन पहले तालाब में डूब कर मरे पति संदीप लोहरा के शव को लेकर ससुराल पहुंची महिला बलकी देवी को ससुराल वालों ने निर्वस्त्र कर पीटा. उसका बाल मुड़वा कर बेटे के शव के साथ बहू को जिंदा दफनाने वाले थे. ससुराल वालों ने बहू पर डायन बिसाही कर अपने बेटे को मारने का आरोप लगाया है. बहू के अलावा बहू के पिता, मां, भाई व बहन को भी पीटा है.

हालांकि घटना की सूचना पर कोलेबिरा पुलिस गांव पहुंची, जिससे बड़ी घटना टल गयी. जानकारी के अनुसार गुमला थाना के वृंदा नायक टोली में तालाब में नहाने के दौरान कोलेबिरा प्रखंड के संदीप लोहरा की डूबने से मौत हो गयी थी. संदीप कई सालों से ससुराल वृंदा नायकटोली में पत्नी व बच्चों के साथ रह रहा था.

इधर, संदीप की मौत के बाद उसके शव का गुमला सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया गया. शव लेकर जैसे ससुराल पहुंची, वाहन से खींच कर करने लगे मेरी पिटाई : पोस्टमार्टम के बाद पति के शव को लेकर पत्नी बलकी देवी अपनी ससुराल कोलेबिरा पहुंची. साथ में बलकी के माता, पिता, भाई व बहन भी थे. बलकी ने कहा है कि जैसे अपने पति के शव को लेकर ससुराल पहुंची.

ससुराल वाले गांव के कुछ लोगों से मिल कर मुझे गाड़ी से खींच कर उतारे. इसके बाद निर्वस्त्र कर मुझे पीटने लगे. जब मेरे माता, पिता, भाई व बहन मुझे बचाने आये, तो उनलोगों को भी पीटा गया. बलकी ने कहा कि पति के शव के साथ मुझे भी जिंदा दफनाने वाले थे. पुलिस ने एन वक्त पर पहुंच मुझे व मेरे घर वालों को बचाया. इसके बाद बलकी देवी अपने परिवार के साथ रात में ही गुमला सदर अस्पताल पहुंची, मेरा व मेरे घरवालों का इलाज चल रहा है.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now