Site icon Lahar Chakra

Jharkhand: सोशल मीडिया पर हुआ प्यार, अब प्रेमिका से मिलने से मना करने पर 150 फुट ऊंचे टावर पर चढ़ा युवक

Bokaro. बोकारो जिले में प्रेमिका परिजनों द्वारा मिलने से मना किए जाने के बाद एक युवक 150 फुट ऊंचे मोबाइल टावर पर चढ़ गया और आत्महत्या की धमकी देने लगा। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि यह नाटकीय घटनाक्रम बुधवार को हरला थाना क्षेत्र के बसंती मोड़ पर देखने को मिला। युवक की पहचान मध्यप्रदेश के गुना थाना क्षेत्र के जोहरी गांव के निवासी भोजराज चंदेल के रूप में हुई है।

थाना प्रभारी खुर्शीद आलम ने बताया कि करीब दो घंटे की समझाइश के बाद चंदेल को सुरक्षित नीचे उतार लिया गया। आलम के मुताबिक चंदेल ने बताया कि वह हरला थाना क्षेत्र की एक युवती के साथ पिछले चार वर्षों से प्रेम संबंध में था।
अधिकारी ने कहा, ‘‘उसने बताया कि दोनों की जान-पहचान सोशल मीडिया के माध्यम से हुई थी और वह यहां उससे मिलने आया था लेकिन युवती के परिवार ने मिलने नहीं दिया।’’ इस बीच, घटना का एक कथित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वीडियो में युवक को कहते सुना जा सकता, ‘‘मैं जान दे दूंगा।’’

पुलिस ने कहा कि घटना के बाद चंदेल काफी व्यथित था और मोबाइल टावर पर चढ़ गया। हालांकि पुलिस ने उसे बाद में उतार लिया। पुलिस ने बताया कि युवक से पूछताछ की जा रही है और मामले की जांच जारी है।

Exit mobile version