Garhwa. गढ़वा के मेराल थाना क्षेत्र के संगवरिया गांव में शनिवार को मेराल-बंका पथ पर संगवरिया पंचायत भवन के समीप पाराडाइज पब्लिक स्कूल की बस दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. स्कूल बस छुट्टी के बाद बच्चों को घर छोड़ने जा रही थी. हादसे में एक बच्चे की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. मृत बच्चे की पहचान पतरिया गांव के रामप्रवेश पाल के पुत्र राजू कुमार पाल के रूप में हुई है. वह सातवीं कक्षा का छात्र था. हादसे में बस में सवार दर्जनों बच्चे और शिक्षक घायल हो गये हैं. गंभीर रूप से घायल छात्र-छात्राओं और शिक्षकों को इलाज के लिए गढ़वा सदर अस्पताल भेज दिया गया है.
इधर, हादसे के बाद नाराज ग्रामीणों ने छात्र के शव के साथ सड़क जाम कर दी और मुआवजे की मांग करने लगे. मौके पर पहुंचे सीओ व पुलिस पदाधिकारियों ने लोगों को समझा-बुझाकर जाम खत्म कराया और शव को पोस्टमार्टम के लिए गढ़वा सदर अस्पताल भेज दिया.
दोपहर दो बजे हुआ हादसा : प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसा शनिवार दोपहर 02:00 बजे हुआ. संगवरिया पंचायत भवन के समीप बाइक सवार दो लोगों को बचाने के क्रम में बच्चों से भरी स्कूल बस बेकाबू होकर खाई में पलट गयी. हादसे के बाद बाइक सवार युवक और बस चालक फरार हो गया. स्थानीय लोगों ने शीशा तोड़ कर घायल बच्चों और शिक्षकों को बस से बाहर निकाला. साथ ही मेराल थाना को हादसे की सूचना दी. सूूचना पाकर मेराल बीडीओ सतीश भगत, थाना प्रभारी विष्णुकांत पुलिस बल के साथ और छात्रों के परिजन मौके पर पहुंच गये.
वहीं, घटना की सूचना पर मेराल चिकित्सा प्रभारी वीरेंद्र कुमार, डॉ अनिल शाह और डॉ शशि कुमार मेडिकल टीम के साथ मौके पर पहुंचे. घटनास्थल ही जांच के क्रम में छात्र राजू कुमार पाल को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. वहीं अन्य घायल बच्चों और शिक्षकों का एंबुलेंस से अस्पताल भेजा.