Ranchi. झारखंड विधानसभा का बजट सत्र 24 फरवरी से 27 मार्च तक चलेगा. एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में यह निर्णय लिया गया. झारखंड की कैबिनेट सचिव वंदना दादेल ने कहा, छठी झारखंड विधानसभा का दूसरा सत्र (बजट) 24 फरवरी से 27 मार्च तक चलेगा. झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) नीत गठबंधन के सत्ता में लौटने के बाद दूसरी हेमंत सोरेन सरकार का यह पहला बजट होगा. दादेल ने बताया कि बैठक में कैबिनेट ने कुल नौ प्रस्तावों को मंजूरी दी. इनमें एक सेवानिवृत्त उच्च न्यायालय के न्यायाधीश की अध्यक्षता वाली समिति द्वारा पुलिस महानिदेशक के चयन एवं नियुक्ति के लिए नियम बनाने का प्रस्ताव भी शामिल था.
Related tags :