- Jharkhand BJP : 11 से 25 जनवरी तक संविधान गौरव अभियान चलायेगी भाजपा, मंडल स्तर तक होंगे कई कार्यक्रम, अमर बाउरी बने प्रदेश संयोजक
Ranchi. प्रदेश भाजपा की ओर से 11 से 25 जनवरी तक राज्य में संविधान गौरव अभियान चलाया जायेगा. पार्टी की ओर से मंडल स्तर तक बाबा साहेब भीम राव आंबेडकर के लक्ष्य व संघर्ष को बताने के लिए कई कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे. इस अभियान को लेकर पार्टी ने पूर्व नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी को प्रदेश संयोजक बनाया है. वहीं नंदजी प्रसाद व राकेश भास्कर सह संयोजक बनाये गये हैं.
प्रदेश भाजपा कार्यालय में सोमवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए पूर्व नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी ने कहा कि बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर के संघर्ष संविधान निर्माण और कांग्रेस के द्वारा किये गये उनके साथ छल को लेकर जिला मंडल तक आम जनता को जागरूक करने का काम पार्टी करेगी. इस अभियान को भाजपा ने संविधान गौरव अभियान का नाम दिया है.
उन्होंने कहा कि डॉ आंबेडकर के संविधान का ही नतीजा है कि देश के सर्वोच्च पद पर एक आदिवासी महिला विराजमान है. वहीं चाय बेचने वाले एक व्यक्ति प्रधानमंत्री के रूप में जन सेवा कर रहे हैं. भारत को महान बनाने में संविधान का महत्वपूर्ण भूमिका रही है. लेकिन आज भी बाबा साहेब के विचार समाज के बीच नहीं गये है.
मंईयां योजना के नाम जनता को चुकानी पड़ रही बड़ी कीमत
मईयां योजना पर श्री बाउरी ने कहा कि आज मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 56 लाख से अधिक लोगों के खाते में मंईयां योजना का लाभ दिया है, लेकिन इसकी एक बड़ी कीमत जनता को चुकानी पड़ रही है. राज्य के वृद्ध, विधवा, दिव्यांग को मिलने वाले पैसे उनके खाते में नहीं जा रहे है. सरकार को इस मामले पर खेद प्रकट करना चाहिए. उन्होंने कहा कि 450 रुपये में गैस सिलिंडर देने के मामले में कांग्रेस और झामुमो का अपने वादे से मुकर जाना कोई नयी बात नहीं है. मौके पर प्रदेश मीडिया प्रभारी शिवपूजन पाठक, प्रदेश प्रवक्ता अमित मंडल, राफिया नाज मौजूद थे.