FeaturedJharkhand NewsPoliticsSlider

Jharkhand Bjp: झारखंड में बीजेपी का सक्रिय सदस्यता अभियान शुरू, बाबूलाल मरांडी बने पहले सक्रिय सदस्य

Ranchi. BJP के संगठन महापर्व सदस्यता अभियान के तहत बुधवार को सक्रिय सदस्यता अभियान की शुरुआत की गयी. प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी पहले सक्रिय सदस्य बने. इनके अलावा संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह, अभियान के प्रदेश संयोजक राकेश प्रसाद और महानगर अध्यक्ष वरुण साहु ने सक्रिय सदस्यता ग्रहण की. प्रदेश भाजपा कार्यालय में कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

इस मौके पर बाबूलाल मरांडी ने कहा कि बीजेपी का एकमात्र आधार पार्टी के मजबूत और समर्पित कार्यकर्ता हैं. राष्ट्रीय हित में यह अति आवश्यक है कि बीजेपी अपने नये और पुराने सभी सदस्यों की सदस्यता और सक्रियता पर बल दे, जिससे पूरी पार्टी राष्ट्रीय स्तर पर मजबूत होगी.

मौके पर उपस्थित प्रदेश संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह ने सदस्यता अभियान को हर मंडल, हर शक्ति केंद्र, हर बूथ और हर घर में पहुंचाने का आग्रह सभी कार्यकर्ताओं से किया. हटिया विधायक नवीन जायसवाल ने कहा कि किसी पार्टी का स्तंभ उस पार्टी और क्षेत्र के कार्यकर्ता होते हैं. कार्यकर्ताओं की सजगता ही चुनाव में हार और जीत तय करती है.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now