Site icon Lahar Chakra

Jharkhand Crime: शराब की लत को लेकर हुए विवाद के बाद महिला ने पति की रस्सी से गला घोंटकर कर दी बेरहमी से हत्या

Medninagar. पलामू के असेहर गांव में शराब की लत को लेकर हुए विवाद के बाद एक महिला ने 38 वर्षीय पति की कथित तौर पर गला घोंटकर हत्या कर दी. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि पनकी थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव में रविवार देर रात यह घटना हुई. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया गया. पनकी थाने के प्रभारी राजेश के अनुसार, रविवार शाम को व्यक्ति शराब पीने के लिए बाहर जाने का प्रयास कर रहा था तो उसकी पत्नी ने उसे रोक दिया. अधिकारी ने बताया कि इसके बाद बहस शुरू हुई और हिंसक झड़प में बदल गई. इस दौरान व्यक्ति ने पत्नी पर हमला कर दिया और इसके जवाब में गुस्से में आकर पत्नी ने रस्सी से पति का गला घोंट दिया.

मृतक की पहचान उदय यादव के रूप में हुई है. राजेश ने बताया कि भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और जांच की जा रही है. आरोपी महिला को मंगलवार को अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

Exit mobile version