Site icon Lahar Chakra

Jharkhand Crime: 27 लाख रुपये मूल्य के 5.4 किलोग्राम से अधिक अफीम जब्त, कार सवार दो लोग गिरफ्तार

Chatra. चतरा जिले में 27 लाख रुपये मूल्य के मादक पदार्थ जब्त कर दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने पत्थलगड्डा क्षेत्र में एक कार को रोका और उसमें से 5.4 किलोग्राम से अधिक अफीम बरामद की.

चतरा के पुलिस अधीक्षक (एसपी) सुमित कुमार अग्रवाल ने कहा कि हमने मादक पदार्थ के दो तस्करों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से 5.472 किलोग्राम अफीम जब्त की है. दोनों एक कार में सवार थे. कार और दो मोबाइल फोन भी जब्त किए गए हैं.

अधिकारी ने बताया कि जब्त अफीम का अनुमानित बाजार मूल्य 27 लाख रुपये है. आरोपी जिले के आमिन और उता मोड़ गांव के रहने वाले हैं. उनके खिलाफ संबंधित कानून के तहत मामला दर्ज किया गया है.

Exit mobile version