Latehar. उदयपुरा से भोगू तक बन रहे फोरलेन सड़क निर्माण कार्य में मुंशी और ठेकेदार से रंगदारी वसूलने व दहशत फैलाने की तैयारी में जुटे तीन अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. उनके पास से हथियार भी बरामद किये गये हैं. गिरफ्तार अपराधियों में बेलवाटांड़ निवासी पप्पू कुमार उर्फ मनीष, अक्षय कुमार, मनिका के बंधुआ निवासी प्रमोद यादव शामिल हैं.
बरवाडीह एसडीपीओ भरत राम ने मनिका थाना में पूरे मामले की जानकारी मीडिया को दी. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक पिस्तौल, दो जिंदा कारतूस व एक बाइक बरामद की गयी है. उन्होंने बताया कि पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली थी कि अपराधियों मनिका के चान्हो निवासी श्रीकांत उरांव के पास से एक पिस्तौल और गोली लिया. उसके बाद फोरलेन निर्माण कार्य में लगे मुंशी और ठेकेदार से रंगदारी मांगने और दहशत फैलाने की योजना बना रहे थे. सूचना के बाद टीम गठित की गयी.
टीम ने दोमुहान के पास चेकिंग अभियान चलाया गया. इसी क्रम में एक बाइक से तीन लोग आते दिखे. पुलिस ने तीनों को पकड़ा, जिसके बाद उनकी तलाशी ली. तलाश के दौरान हथियार व कारतूस मिले. छापामारी अभियान में एसआइ सत्येंद्र कुमार, एएसआइ मनोज कुमार दुबे एवं जवान शामिल थे. पुलिस के अनुसार गिरफ्तार अपराधियों में पप्पू कुमार और प्रमोद यादव पर मनिका थाना में एक आपराधिक मामला दर्ज है. मौके पर मनिका थाना प्रभारी शशि कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक सत्येंद्र कुमार, मनोज कुमार दुबे, आरक्षी उदित कुमार व भीम कश्यप शामिल थे.