Jharkhand NewsPoliticsSlider

Jharkhand Election: झारखंड में 26 सीटों पर उम्मीदवार उतारेगी वीआइपी, पार्टी पदाधिकारियों से विमर्श के बाद की गयी घोषणा

Ranchi. विकासशील इंसान पार्टी (वीआइपी) झारखंड में 26 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. यह घोषणा रांची प्रेस क्लब में राज्य भर से आये पार्टी पदाधिकारियों से रायशुमारी के बाद वीआइपी झारखंड के प्रदेश अध्यक्ष प्रो राजकुमार चौधरी ने की. श्री चौधरी ने कहा कि राज्य में निषाद वंशीय समाज की जनसंख्या सात प्रतिशत अर्थात करीब 24 लाख के करीब है, जो किसी भी प्रत्याशी को विधानसभा चुनाव में जीत का आंकड़ा पार करा सकती है. लेकिन दुर्भाग्य है कि हमारे समाज के लोगों की लगातार अनदेखी की जा रही है. इसलिए अब हमारा समाज सिर्फ वोट बैंक बनकर नेताओं को विधानसभा भेजने का माध्यम नहीं बनेगा, बल्कि स्वयं विधानसभा में दमदार उपस्थिति दर्ज कराते हुए अपने हक और हुकूक की लड़ाई लड़ेगा. इसके लिए इस बार हम 26 विधानसभा सीटों पर उम्मीदवार उतारने की तैयारी में हैं. इस मौके पर ब्रह्मदेव चौधरी, सरोज चौधरी, मनदीप मल्लाह, सुनील कुमार चौधरी, संजय मल्लाह, राम मल्लाह, विश्वनाथ झोरा, चरण केवट, मेजर बद्री साहनी, गंगा केवट, विजेंद्र चौधरी, अरविंद केवट, राजेंद्र चौधरी और विवेक साहनी आदि उपस्थित थे.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now