Ranchi. घने कोहरे के कारण बृहस्पतिवार को बिरसा मुंडा हवाई अड्डे पर उड़ानों का परिचालन प्रभावित रहा. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. एक अधिकारी ने बताया कि सुबह 10.30 बजे तक हवाई अड्डे पर किसी भी विमान का आगमन या प्रस्थान नहीं हुआ, वहीं खराब दृश्यता के कारण चार उड़ानों का मार्ग परिवर्तित कर दिया गया. बिरसा मुंडा हवाई अड्डे के निदेशक आरआर मौर्य ने कहा, ‘सुबह से खराब दृश्यता के कारण रांची हवाई अड्डे पर किसी भी विमान का आगमन या प्रस्थान नहीं हुआ है.
सभी उड़ानों में देरी होने की संभावना है.चार उड़ानों का मार्ग भी परिवर्तित किया गया है. रांची मौसम विज्ञान केंद्र के प्रभारी अभिषेक आनंद ने बताया, ‘‘बृहस्पतिवार सुबह आठ बजे से नौ बजे के बीच दृश्यता 300 मीटर दर्ज की गई. विमान उतरने के लिए न्यूनतम दृश्यता 1200 मीटर होनी चाहिए.