

Jamshedpur.सिदगोड़ा थाना अंतर्गत बाबूडीह निवासी गोपाल सिंह का बेटा मनीष कुमार (17) स्वर्णरेखा नदी में डूब गया. सूचना पर पुलिस पहुंची और नदी के आसपास तलाश की. लेकिन पता नहीं चला. अंधेरा होने की वजह से नदी में मनीष की तलाश नहीं की जा सकी. पुलिस के अनुसार बस्ती की सोनम कुमारी (13) और मनीष कुमार शुक्रवार की शाम करीब पांच बजे नदी गया था. मोबाइल से वीडियो बनाने के क्रम में सोनम कुमारी पानी में गयी. जिसके बाद वह नदी में डूबने लगी. उसे डूबता देख मनीष कुमार उसे बचाने गया तो वह गहरे पानी में चला गया. पुलिस के अनुसार अंधेरा होने की वजह से नदी में मनीष की तलाश नहीं की जा सकी है. गोताखोर को सूचित किया गया है. शनिवार को मनीष की तलाश की जायेगी.

