Breaking NewsJamshedpur NewsJharkhand NewsSlider

Jharkhand: HMPV वायरस के संक्रमण से झारखंड अप्रभावित, घबराने की जरूरत नहीं, स्वास्थ्य मंत्री बोले, सभी सिविल सर्जन को दिशानिर्देश जारी करने का निर्देश

Ranchi. झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने मंगलवार को कहा कि राज्य ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (एचएमपीवी) संक्रमण से अप्रभावित बना हुआ है और देश के अन्य हिस्सों में ऐसे मामले सामने आने पर घबराने की जरूरत नहीं है. अंसारी ने कहा कि वह स्थिति पर करीबी नजर रखे हुए हैं. उन्होंने यहां कांग्रेस मुख्यालय में संवाददाताओं से कहा, ‘‘देश के कई हिस्सों से एचएमपीवी संक्रमण की खबरें आई हैं, लेकिन झारखंड में इसका कोई असर नहीं है. मैं स्थिति पर करीबी नजर रखे हुए हूं. घबराने की कोई जरूरत नहीं है, क्योंकि राज्य में अब तक एचएमपीवी संक्रमण का कोई मामला सामने नहीं आया है.

ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस उन वायरस में से एक है, जो सभी उम्र के लोगों में संक्रमण पैदा कर सकता है, खासकर सर्दियों में और वसंत के मौसम के शुरूआती दिनों के दौरान. वायरस का संक्रमण आमतौर पर हल्का होता है और अधिकांश मामले में मरीज अपने आप ठीक हो जाते हैं.

देश में पांच मामले सामने आने के बाद केंद्र ने राज्यों को आईएलआई और एसएआरआई सहित श्वसन संबंधी बीमारियों के लिए निगरानी बढ़ाने और एचएमपीवी संक्रमण की रोकथाम के बारे में जागरूकता फैलाने की सलाह दी है.अंसारी ने कहा कि वे वायरस के संक्रमण की रोकथाम पर केंद्र के दिशानिर्देशों का इंतजार कर रहे हैं. उन्होंने कहा, ‘‘मैंने स्वास्थ्य सचिव से सभी सिविल सर्जन से चर्चा करने और दिशानिर्देश जारी करने को कहा है, ताकि वे इसका पालन कर सकें.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now