रांची. मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने शिक्षक नियुक्ति के लिए डेटलाइन तय कर दी है. मुख्यमंत्री ने सोमवार को स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग की समीक्षा के दौरान अधिकारियों को निर्देश दिया कि 15 अगस्त 2024 तक इंटरमीडिएट स्तरीय प्रशिक्षित सहायक आचार्य के 11 हजार पदों पर नियुक्ति करें.
इसके अलावा स्नातक स्तरीय प्रशिक्षित सहायक आचार्य के 15 हजार पदों की बहाली पांच सितंबर तक हर हाल में पूरा करें. उन्होंने शिक्षक बहाली की सभी प्रक्रियाओं को यथाशीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया है.
सीएम ने प्राथमिक विद्यालयों में जनजातीय भाषा के 3538 एवं क्षेत्रीय भाषाओं के 8418 कुल 11956 पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया को जल्द पूरा करने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि चयनित 1511 प्रारंभिक शिक्षकों को जल्द नियुक्ति पत्र दिया जाये.
श्री सोरेन ने कहा कि राज्य के वैसे स्कूल जिसे कठिन भौगोलिक समस्याओं के कारण बंद किया गया था, उन विद्यालयों में फिर से पढ़ाई शुरू करने के लिए विभाग कार्य योजना बनाये.
Kumar Manish,9852225588