Ranchi. झारखंड से महाकुंभ मेला जाने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा बढ़ायी जायेगी. पुलिस मुख्यालय से अलर्ट जारी किया गया है. यह अलर्ट आइजी अभियान एवी होमकर ने जारी किया है. राज्य से महाकुंभ जाने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा बढ़ाने के पीछे मुख्य कारण है कि प्रतिबंधित संगठन सिख फोर जस्टिस के संस्थापक पन्नू ने महाकुंभ मेला में व्यवधान उत्पन्न करने की सूचना सोशल मीडिया पर जारी किया है.
इसके बाद से पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों के एसपी को निर्देश दिया है कि राज्य के विभिन्न क्षेत्रों से महाकुंभ मेला जा रहे साधु-संत और श्रद्धालुओं को विशेष सुरक्षा प्रदान की जाये. विशेषकर सड़क और रेलवे मार्ग से जाने वाले श्रद्धालुओं का ध्यान रखा जाये. आइजी अभियान ने रेलवे पुलिस को भी विशेष रूप से सुरक्षा को लेकर अलर्ट किया है.
उल्लेखनीय है कि पूर्व में यूपी डीजीपी के अनुरोध पर पुलिस मुख्यालय ने राज्य से महाकुंभ मेला जा रहे श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर विशेष रूप से अलर्ट किया था. गढ़वा और यूपी की सीमा के सटे क्षेत्र में ट्रैफिक और सुरक्षा की विशेष व्यवस्था की गयी थी.