Ranchi. राज्य के विभिन्न जिलों में सक्रिय टीएसपीसी, जेजेएमपी और पीएलएफआइ के उग्रवादियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की तैयारी चल रही है. इसके लिए पुलिस मुख्यालय स्पेशल ब्रांच आठ जिलों के एसपी के सहयोग से सक्रिय उग्रवादियों के बारे रिपोर्ट तैयार करवा रहा है. रिपोर्ट में उग्रवादियों का फोटो भी होगा, ताकि उग्रवादियों को पहचान कर कार्रवाई की जा सके.
इसे तैयार करने में स्पेशल ब्रांच जिन जिलों के एसपी से सहयोग से ले रही है, उनमें रांची एसएसपी के अलावा रामगढ़, हजारीबाग, लातेहार, गढ़वा, चतरा, पलामू, लोहरदगा और गुमला एसपी का नाम शामिल हैं. उग्रवादियों के बारे रिपोर्ट तैयार करने में संबंधित जिला में कार्यरत स्पेशल ब्रांच के अधिकारियों को भी लगाया गया है. मिली जानकारी के अनुसार, हाल के दिनों में उक्त तीनों उग्रवादी संगठन की संबंधित जिलों में सक्रियता की बात सामने आ रही है. उग्रवादियों के द्वारा लेवी के लिए घटना को अंजाम दिया जा रहा है.
इसके अलावा कुछ घटनाओं में उग्रवादियों के नाम पर स्पिलिंटर ग्रुप या उग्रवादी संगठन से अलग हो चुके अपराधियों के द्वारा लेवी के लिए घटना को अंजाम दिया जा रहा है. इसलिए संगठन में शेष बचे और सक्रिय लोगों को चिह्नित करके कार्रवाई की जा सकी. इस वजह से पूरा प्रोफाइल तैयार किया जा रहा है. प्रोफाइल तैयार होने के बाद पुलिस अफसरों को कार्रवाई के लिए टास्क दिया जायेगा.