Breaking NewsJharkhand NewsSlider

Jharkhand: भूमि अधिग्रहण, मुआवजा व फॉरेस्ट क्लियरेंस की समस्या महीने भर में दूर करें, मुख्य सचिव ने सभी जिलों के उपायुक्तों को दिया निर्देश

Ranchi. मुख्य सचिव अलका तिवारी ने राज्य के सभी उपायुक्तों को निर्देश दिया है कि आधारभूत संरचना के निर्माण कार्य को प्राथमिकता देकर उसे समय सीमा के अंदर पूरा करें. परियोजना के क्रियान्वयन में आ रहीं छोटी-छोटी बाधाओं को दूर करें. छोटे कारणों से प्रोजेक्ट रुक जा रहे हैं. इससे योजना की लागत भी अनावश्यक रूप से बढ़ती है. इससे रिसोर्स और राज्य का नुकसान होता है. मुख्य सचिव ने राज्य में नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया, रेलवे ओवरब्रिज और राज्य सड़क निर्माण विभाग की योजनाओं की समीक्षा कर रहीं थीं. समीक्षा बैठक में पथ निर्माण विभाग के प्रधान सचिव सुनील कुमार, राजस्व, निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग के सचिव चंद्रशेखर समेत एनएचएआइ, वन विभाग के अधिकारी भी मौजूद थे.

राज्यभर के उपायुक्त इस समीक्षा बैठक में ऑनलाइन जुड़े. मुख्य सचिव ने अधिकारियों से कहा कि भूमि अधिग्रहण, मुआवजा, फॉरेस्ट क्लियरेंस और विधि व्यवस्था जैसे कारणों से परियोजना बाधित है. ऐसी रुकावटों को महीने भर के भीतर दूर करें. जिला स्तर पर उपायुक्त सभी पक्षों की बात सुनकर रुकावट दूर करने का काम करें.

एनएचएआइ की परियोजनाओं की स्थिति पर चर्चा
समीक्षा बैठक के दौरान राज्य में एनएचएआइ की चल रहीं सभी परियोजनाओं की अद्यतन स्थिति पर चर्चा हुई. राज्य में एनएचएआइ की 38,483 करोड़ की योजनाएं चल रही हैं. वहीं, कई रेलवे ओवरब्रिज का काम भी जारी है. राज्य सरकार की सड़कों का विस्तार और चौड़ीकरण का भी काम चल रहा है. समीक्षा के दौरान बताया गया कि प्रोजेक्ट पूरा होने में देरी से राज्य को केंद्र से सड़क की नयी योजनाएं मिलने में दिक्कत हो रही है.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now