
Jamshedpur. गुरुवार को जमशेदपुर, रांची समेत कई जिलों का तापमान 10 से नीचे रहेगा. वहीं राज्य के उत्तरी पूर्वी भागों में घना कोहरा छाया रहेगा. मौसम विभाग का कहना है कि 12 जनवरी तक पश्चिमी विक्षोभ से राहत मिलने की संभावना नहीं है.
9 जनवरी को राज्य के उत्तरी भागों में घना कोहरा छाया रह सकता है. बाकी इलाकों में सुबह के वक्त हल्का कोहरा छाया रहेगा. लेकिन दिन चढ़ते ही आसमान साफ हो जाएगा.मौसम विज्ञान केंद्र की मानें तो राज्य में अगले 24 घंटे के दौरान न्यूनतम तापमान में 2-3 डिग्री की गिरावट हो सकती है. इसके बाद अगले दो से तीन दिनों में इसमें कोई बड़े बदलाव की संभावना नहीं है. इस दौरान राजधानी का न्यूनतम पारा 8 डिग्री के आसपास रह सकता है. जबकि अधिकतम तापमान 22 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है.
