FeaturedJharkhand NewsNational NewsSlider

झारखंड का Cruise करायेगा MahaKumbh की सैर, G20 सम्मेलन के लिए पतरातू लेक रिजॉर्ट में लाये गये दोनों क्रूज को प्रयागराज भेजने की तैयारी

Patratu. मार्च 2023 में जी20 प्रतिनिधियों के लिए झारखंड के रामगढ़ जिले के पतरातू लेक रिजॉर्ट में लाए गए पूरी तरह से वातानुकूलित दो मल्टी-सीटर क्रूज को महाकुंभ के श्रद्धालुओं के लिए प्रयागराज भेजा जाएगा. झारखंड पर्यटन विकास निगम (जेटीडीसी) के एक अधिकारी के अनुसार, वर्तमान में रिजॉर्ट में संचालित 65 सीट वाले और 100 सीट वाले दोनों क्रूज को एक बड़े ट्रेलर की मदद से प्रयागराज ले जाया जाएगा.

एक अधिकारी ने बताया कि जेटीडीसी ने गुजरात की एक कंपनी से 65 सीट वाला वातानुकूलित क्रूज मंगवाया था. हालांकि, यातायात संबंधी समस्या के कारण यह प्रतिनिधियों के रामगढ़ दौरे के एक दिन बाद पहुंचा, जिसके परिणामस्वरूप प्रतिनिधि इस लग्जरी क्रूज का लुत्फ नहीं उठा पाए. अब इस क्रूज को प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ के लिए फिर से तैयार किया जाएगा. पतरातू लेक रिजॉर्ट के वरिष्ठ प्रबंधक अरुण सिंह ने पुष्टि की कि दोनों क्रूज प्रयागराज भेजे जाएंगे. गुजरात स्थित अंटार्कटिका सीवर्ल्ड कंपनी के वरिष्ठ प्रबंधक शशांक कुमार ने बताया कि क्रूज को भेजने के लिए ट्रेलर पर लादने की प्रक्रिया चल रही है.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now