FeaturedJharkhand NewsSlider

झारखंड की शिक्षा व्यवस्था को मजबूत करना होगा : राज्यपाल

रांची. राज्यपाल-सह- झारखंड राज्य के विश्वविद्यालयों के कुलाधिपति संतोष कुमार गंगवार ने कहा कि झारखंड की शिक्षा व्यवस्था को मजबूत करना होगा. राज्यपाल शुक्रवार को झारखंड राज्य खुला विश्वविद्यालय के स्थापना दिवस पर बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि यह विश्वविद्यालय ग्रामीण और जनजातीय क्षेत्रों में रहने वाले व्यक्तियों, कामकाजी वर्ग, गृहणियों और शिक्षा से वंचित अन्य लोगों को शिक्षा के माध्यम से सशक्त बनाने का प्रयास है.

उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित करना हमारा दायित्व है कि हमारे विद्यार्थी न केवल शिक्षा प्राप्त करें, बल्कि कार्यक्षेत्र में भी अपनी विशिष्ट पहचान बना सकें. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “आत्मनिर्भर भारत” और “विकसित भारत 2047” के विजन को साकार करने में विश्वविद्यालय की अहम भूमिका है.

राज्यपाल ने सभी छात्रों और शिक्षकों से समाज और राष्ट्र के विकास में सक्रिय योगदान देने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय रोजगारोन्मुखी पाठ्यक्रमों को और अधिक सशक्त बनाए और आधुनिक तकनीकी उपकरणों का उपयोग कर शिक्षा को सभी के लिए सुलभ बनाए. यह विश्वविद्यालय कड़ी मेहनत और समर्पण से अन्य राज्य के लोगों के लिए भी आकर्षण का केंद्र बनेगा.

राज्यपाल ने सभी छात्रों, शिक्षकों और कर्मियों को शुभकामनाएं दीं और झारखंड के कोने-कोने में शिक्षा के प्रकाश को फैलाने का संकल्प लेने का आह्वान किया.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now