
Ranchi. झामुमो के महासचिव विनोद पांडेय ने कहा कि शनिवार को पीएम मोदी ने झारखंड में सभा की और रांची में फ्लॉप रोड शो किया. इससे पहले भी वह कई बार झारखंड आ चुके हैं. जब भी आते हैं, तो जुमले की बरसात करके चले जाते हैं. फिर दिल्ली जाकर भूल जाते हैं. दो-चार नया नारा का शिगूफा छोड़ते हैं. लेकिन हकीकत यही है कि वह कुछ करते नहीं हैं. पहले भी कई वादा किये, लेकिन निभाया नहीं. रांची के रोड शो में जनता का रुझान नहीं था, बल्कि जनता परेशान थी. किसी तरह कुछ कार्यकर्ता पहुंचे थे. आम लोगों को इस रोड शो से कोई लेना-देना नहीं था. श्री पांडेय ने कहा कि अब झारखंड में मोदी आये या कोई और, झारखंड की जनता अपना मन बना चुकी है. इस बार विधानसभा चुनाव में भाजपा की बुरी तरह से हार होगी, तब लोग रोड शो भी भूल जायेंगे.

