Jamshedpur NewsJharkhand NewsSlider

JNAC पदाधिकारियों को चुनौती देकर या मिलीभगत से!आज भी जारी है अवैध बहुमंजिला भवन निर्माण

जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति अंतर्गत अवैध बहु मंजिला भवन निर्माण देख कर ऐसा कयास लगाया जाता है कि मानो अवैध भवन निर्माता को जिला प्रशासन एवं कानून का कोई डर नहीं है l

स्थानीय लोगों का दावा है कि जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के कर्मचारी एवं अधिकारियों के मिली भगत के बिना अवैध  बहुमंजिला भवन निर्माण नहीं तैयार किया जा सकता है l स्थानीय लोगों की माने तो जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के मिली भगत से ही मुख्य सड़क पर बिना नक्शा स्वीकृत कराए तथा स्वीकृत नक्शा का विचलन कर आज भी कई अवैध बहुमंजिला भवन निर्माण कराया जा रहे हैं l भवन निर्माता पैसा एवम पैरवी के बल पर सीवरेज और ड्रेनेज के ऊपर भी भवन निर्माण करने में सफल रहे हैं l

अवैध भवन निर्माण की शिकायत पर बीते दिनों हाईकोर्ट के आदेश से गठित तीन अधिवक्ताओं के टीम

ने रविवार को शहर में वर्षों से चल रहे नक्शा विचलन की जमीनी हकीकत को देखा l आयोग में शामिल सीनियर अधिवक्ता आर एन सहाय, अधिवक्ता पांडे नीरज राय एवम अधिवक्ता सुदर्शन श्रीवास्तव ने लगभग 11 भवन की  जांच की , एवम जांच रिपोर्ट हाई कोर्ट को सौंपने की बात कही l

जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति अंतर्गत एक और हाई कोर्ट की टीम अवैध बहुजिला भवन की जांच कर रही थी वहीं दूसरी ओर CH एरिया, सोनारी, भालूबासा समेत अन्य कई स्थलों पर  स्वीकृत नक्शा का विचलन कर अथवा बिना नक्शा स्वीकृत कराए कई बहुमंजिला  भवन तैयार किया जा रहा था l

Kumar Manish,9852225588

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now