

Kharsawan. खरसावां के बाजारसाही में कार ने सड़क किनारे खड़े प्रशांत मोदक को रौंद दिया, जिससे उसकी मौत हो गयी. घटना शनिवार रात की है. इसके बाद आक्रोशित लोगों ने रविवार सुबह दोषी कार चालक पर कार्रवाई की मांग को लेकर सात घंटे रोड जाम रखा. बाजार बंद कर दिया. इसके बाद प्रशासन की ओर से 72 घंटे में कार चालक को पकड़ने का आश्वासन मिलने पर रविवार दोपहर लोगों ने जाम हटाया. प्रशांत मोदक दुकान से सामान खरीद कर लौट रहे था. तेज रफ्तार कार को देखकर प्रशांत मोदक रोड के किनारे स्थित एक चापाकल के पास खड़ा हो गये. बावजूद कार चालक रौंदते हुए फरार हो गया. कार की चपेट में आने से उनके दोनों पर टूट गये. साथ ही शरीर के कई अन्य हिस्से में अंदरूनी चोटें आयीं. आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने उन्हें सरायकेला सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए जमशेदपुर रेफर कर दिया. लेकिन रास्ते ही उन्होंने दम तोड़ दिया. रविवार को शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद अंतिम संस्कार कर दिया गया.

