
Kharsawan. खरसावां की आकर्षणी पीठ परिसर में सोमवार को बुरु मागे धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन किया गया. दिउरी नारायण सरदार ने सहयोगी जयसिंह सरदार व अगस्ती सरदार के साथ 300 फीट ऊंची आकर्षणी पहाड़ी के ऊपर माता की पीठ पर पारंपरिक विधि-विधान से बुरु मागे की पूजा की. बुरु मागे में राजस्व व भूमि सुधार मंत्री दीपक बिरुवा, विधायक दशरथ गागराई भी शामिल हुए. दोनों ने मां आकर्षणी की पीठ पर मत्था टेकते हुए क्षेत्र की खुशहाली की कामना की. आकर्षणी माता की शक्ति पीठ पर बुरु मागे के बाद दामा-दुमंग की थाप पर मागे नृत्य का आयोजन किया गया. मंत्री दीपक बिरुवा व विधायक दशरथ गागराई ने मांदर व नगाड़ा पर थाप दी. साथ ही स्थानीय लोगों के साथ नृत्य किया. मांदर की थाप पर लय से लय मिलाते हुए नृत्य किया. नृत्य का सिलसिला देर शाम तक चला. बुरु मागे में मां आकर्षणी से क्षेत्र की सुख, शांति व समृद्धि की कामना की गयी. 11 व 12 जनवरी को आकर्षणी पहाड़ी स्थित पीठ पर पूजा बंद थी. दो दिन बाद बुरु मागे पर पूजा हुई.
