Crime NewsJamshedpur NewsJharkhand NewsSlider

सरायकेला-खरसावां जिला का दस लाख की लूट की कहानी निकली झूठी!

सरायकेला-खरसावां जिला का दस लाख की लूट की कहानी निकली झूठी!


कल दस लाख लूट की कहानी जिस तेजी से चर्चाओं में रही, वह आज झूठी निकली। प्राप्त जानकारी के अनुसार समाचार लिखे जाने तक थाना में अभी तक शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है।

सरायकेला थाना क्षेत्र के संजय ग्राम मे बन रहे सरकारी हॉस्पिटल निर्माण स्थल से 10 लाख लूट और मारपीट की चर्चाएं कल जिस तरह से सुर्खियों में रही। वह आज झूठी निकली। प्राप्त जानकारी के अनुसार बताया गया कि श्यामलाल पर अन्य युवकों के साथ मिलकर 1000000 रुपए लूटने और मारपीट की आरोप लगाया गया था । आज श्यामलाल से पूछताछ के दौरान श्यामलाल द्वारा बताया गया कि मेरा साइड पर ट्रैक्टर चलता है l पैसे के हिसाब की लेनदेन की बात है। मैं नशे में था हाथापाई हो गई। मैं दस लाख रुपए नहीं लिया हूं। यह झूठा आरोप लगाया गया है ।
वही एक पदाधिकारी ने संवाददाता को बताया कि झूठी लूट की कहानी है ।अभी तक एफ आई आर दर्ज करने के लिए आवेदन तक नहीं दिया गया है। जरा सोचिए जिस रफ्तार से कल चर्चाओं में लूट की कहानी गढ़ी गई ।उसका राज आज इस तरह खुला कि लोग ताजुब कर रहे हैं, और कह रहे हैं कि ऐसे झूठ फैलाने वालों पर प्रशासन को भी कार्रवाई करनी चाहिए।
ए के मिश्र

Share on Social Media