धनबाद: झमाडा धनबाद के अनुकंपा आश्रित जन लगातार 842 दिनों से कार्यालय के मुख्य द्वार के सामने धरना में बैठे हैं। इस सिलसिले में शुक्रवार को अनुकंपा आश्रितों का एक डेलिगेशन टीम धनबाद के नव निर्वाचित सांसद ढुलू महतो से मिलकर अनुकंपा बहाली का ज्ञापन सौंपा।

बताया की सांसद ने कहा है की नगर विकास के प्रधान सचिव और संबंधित मंत्रालय से मिलकर नौकरी की दिशा में अहम पहल करूंगा ताकि आश्रित परिवार का भरण पोषण हो सकेl
ज्ञापन सौंपने में मुख्य रूप से ऋषभ झा,प्रेमचंद कुमार,विक्की रावत,अनुज कुमार,विशाल कुमार,कुलदीप प्रमाणिक,मंजरआलम,संजय राम,दुलाल कोरंगा,मेहराबुल अंसारी,अवधेश सिंह संजय गुप्ता,अजहर खान,संजीत मंडल,आबिद अंसारी,विक्की कुमार राम,अजय कुमार वर्माइंद्रजीत सिंह,रवि हाड़ी,अवध किशोर पासवान इत्यादि शामिल थे।
