FeaturedNational NewsSlider

Maha Kumbh : मौनी अमावस्या पर रेलवे चलाएगी 150 से अधिक मेला स्पेशल ट्रेनें

प्रयागराज : मौनी अमावस्या के अवसर पर 29 जनवरी को प्रयागराज में 9 करोड़ से अधिक की अनुमानित भीड़ के पहुंचने के आधार पर रेलवे ने भी अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं. प्रत्येक 4 मिनट पर अब महाकुंभ मेले में शामिल होने वाले श्रद्धालुओं के लिए ट्रेनें उपलब्ध रहेंगी. कुंभ मेले को मद्देनजर रखते हुए, 150 से अधिक मेला विशेष ट्रेनें परिचालन के लिए तैयार हैं.

प्रयागराज में मौनी अमावस्या, 2025 के अवसर पर कुंभ मेले में पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ 9 करोड़ से अधिक होने का अनुमान लगाया गया है. अधिकतर श्रद्धालु ट्रेनों से भी तीर्थराज प्रयाग में पहुंचने वाले हैं. श्रद्धालुओं की सुविधा के दृष्टिकोण से रेलवे द्वारा मौनी अमावस्या पर 150 से अधिक मेला विशेष ट्रेनों का परिचालन किया जाएगा. मेला विशेष ट्रेनें प्रत्येक 4 मिनट पर चलेंगी. सबसे अधिक ट्रेनें प्रयागराज जंक्शन से रवाना होंगी.

ट्रेनों का परिचालन सबसे अधिक उत्तर मध्य रेलवे के प्रयागराज मंडल के चार रेलवे स्टेशनों से किया जाएगा. इनमें प्रयागराज जंक्शन, सूबेदारगंज, नैनी और छीवकी से मेला विशेष ट्रेनें रवाना की जाएंगी. 150 से अधिक मेला स्पेशल ट्रेनों के परिचालन के दौरान रेलवे ट्रैक पर किसी भी तरह के ट्रैफिक की स्थिति उत्पन्न ना हो, इसके लिए कुल 29 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है.

रेलवे ट्रैक को खाली रखने के दृष्टिकोण से ऐसा किया गया है. इससे पूर्व मकर संक्रांति के अवसर पर 101 मेला विशेष ट्रेनों का संचालन प्रयागराज मंडल द्वारा किया जा चुका है. वर्ष 2019 के महाकुंभ में मौनी अमावस्या के अवसर पर कुल 85 मेला स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया गया था.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now