FeaturedJamshedpur NewsJharkhand NewsNational NewsSlider

Maha Kumbh Train: महाकुंभ जाने वाले लोगों को नहीं मिल रहा ट्रेनों में टिकट, परेशानी, संबलपुर-जम्मूतवी व टाटा-जम्मूतवी में वेटिंग टिकट भी बंद

Jamshedpur. प्रयागराज महाकुंभ में जाने वाले लोगों को अलग-अलग ट्रेनों में सीट नहीं मिल रही है. इस कारण लोगों की परेशानी बढ़ गयी है. रांची रेल डिविजन से आधा दर्जन से अधिक ट्रेन उत्तरप्रदेश के विभिन्न शहरों से होकर गुजरती है. इसमें रांची-नयी दिल्ली राजधानी, गरीब रथ, स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस, रांची-एलटीटी, संबलपुर-जम्मूतवी वाया रांची, टाटा-जम्मूतवी वाया रांची में जनवरी माह में टिकट वेटिंग मिल रही है. वहीं महाकुंभ को लेकर रांची रेल डिविजन से अलग-अलग तिथि पर स्पेशल ट्रेन चलायी जा रही है.

इसमें रांची रेलवे स्टेशन से एक ट्रेन रांची-टुंडला कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन 19 जनवरी को चलेगी. इस ट्रेन में वेटिंग टिकट मिल रहा है. वहीं भुवनेश्वर-टुंडला कुंभ मेला स्पेशल वाया मुरी 22 जनवरी, 05, 19 व 26 फरवरी को चलेगी. इस ट्रेन में भी टिकट वेटिंग है. टिटिलागढ़-टुंडला कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन वाया रांची 16 व 23 जनवरी, 06, 20 व 27 फरवरी को चार दिन चलेगी. इस ट्रेन में लंबी वेटिंग लिस्ट है.

तिरूपति-बनारस कुंभ मेला स्पेशल वाया रांची 18 जनवरी, 02, 15 व 22 फरवरी को चलेगी. इस ट्रेन में जनवरी माह में टिकट नहीं मिल रहा है. नरसामुर-बनरस कुंभ मेला स्पेशल वाया रांची 26 जनवरी व 02 फरवरी को चलेगी. इस ट्रेन में जनवरी माह में टिकट वेटिंग दिखा रहा है. वहीं संबलपुर-जम्मूतवी वाया रांची व टाटा-जम्मूतवी वाया मुरी में टिकट ही नहीं दिया जा रहा है.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now