Pryagraj.प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ को लेकर रेलवे की ओर से विशेष तैयारियां की जा रही हैं. उत्तर-मध्य रेलवे पहली बार बहुभाषीय अनाउंसमेंट (मल्टी लैंग्वेज अनाउंसमेंट) की व्यवस्था लागू कर रहा है. इससे देश के अलग-अलग प्रदेशों से प्रयागराज आने वाले श्रद्धालुओं के लिए रेलवे स्टेशनों पर 12 भाषाओं में अनाउंसमेंट किया जायेगा. इसकी मदद से देश के हर कोने से आने वाले श्रद्धालुओं को उनकी अपनी मातृभाषा में ट्रेन और अन्य जरूरी जानकारियां मिल पायेंगीं.
इनमें गुजराती, मराठी, तमिल, तेलुगू, मलयालम, कन्नड़, बांग्ला, असमिया, उड़िया और पंजाबी शामिल हैं. इसके लिए अन्य मंडलों से अनुभवी अनाउंसरों को बुलाया गया है, जो आसानी से अपनी क्षेत्रीय भाषा में अनाउंसमेंट कर सकें. इससे भाषा की बाधा दूर की जा सकेगी और लोगों को जानकारी स्पष्टता से मिल सकेगी. अनाउंसमेंट प्लेटफॉर्म के साथ ही उन स्थानों पर भी सुनी जा सकेंगी जहां यात्री ठहरेंगे.
इसके अलावा रेलवे की ओर से यात्रियों की सुविधा के लिए रंगीन टिकट प्रणाली को भी लागू करने का निर्णय लिया गया है. महाकुंभ के दौरान आराम के लिए शेल्टरों की व्यवस्था रहेगी. यात्रियों को उनके गंतव्य स्थान के अनुसार शेल्टरों पर ठहरने की सुविधा दी जायेगी. यहां आरामदायक माहौल के साथ-साथ खास स्पीकर सिस्टम लग रहा है. इससे यात्रियों को उनकी ट्रेन के आगमन, प्रस्थान और अन्य सूचना आसानी से मिल सकेगी.