Breaking NewsJamshedpur NewsJharkhand NewsSlider

Mahakumbh: देश की सबसे बड़ी इस्पात विनिर्माता कंपनी SAILने महाकुम्भ मेले के लिए भेजे 45,000 टन Steel

New Delhi. देश की सबसे बड़ी इस्पात विनिर्माता कंपनी सेल ने आगामी महाकुम्भ मेले के लिए लगभग 45,000 टन इस्पात की आपूर्ति की है. यह दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक आयोजनों में से एक है. उत्तर प्रदेश में स्थित प्रयागराज में 13 जनवरी से 25 फरवरी तक महाकुम्भ मेले का आयोजन किया जा रहा है. सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी ने बृहस्पतिवार को बयान में कहा कि महाकुम्भ के लिए भेजे गए इस्पात में आपूर्ति की गई इस्पात की कुल मात्रा में चेकर्ड प्लेट, हॉट स्ट्रिप मिल प्लेट, माइल्ड स्टील प्लेट, एंगल और जॉइस्ट शामिल हैं.

स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) ने 2013 में महाकुम्भ के दौरान भी इस्पात की आपूर्ति की थी. सेल द्वारा आपूर्ति किया गया इस्पात महाकुम्भ मेले के सुचारू संचालन के लिए आवश्यक विभिन्न अस्थायी संरचनाओं के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा. बयान में कहा गया है कि इनमें पंटून पुल, मार्ग, अस्थायी इस्पात पुल, उप-केंद्र और फ्लाईओवर शामिल हैं.इस इस्पात आपूर्ति के प्रमुख ग्राहकों में लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी), उत्तर प्रदेश राज्य सेतु निगम, विद्युत बोर्ड और उनके आपूर्तिकर्ता शामिल हैं.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now