Crime NewsJamshedpur NewsJharkhand NewsSlider

भू माफियाओं पर कोल्हान आयुक्त के आदेश मिलते ही जिला प्रशासन हुआ रेस।

भू माफियाओं पर कोल्हान आयुक्त के आदेश मिलते ही जिला प्रशासन हुआ रेस।

कोल्हान प्रमंडल के आयुक्त मनोज कुमार ने कड़े रुख अख्तियार करते हुए भू माफियाओं पर कार्रवाई करने का आदेश तीनों जिला के जिला प्रशासन को कुछ दिन पहले ही दिया है।

कोल्हान आयुक्त मनोज कुमार ने संवाददाता को बातचीत के दौरान बताया था कि अवैध सरकारी जमीन अतिक्रमण होने की लगातार सूचनाएं मिल रही है। जिसे गंभीरता से लेते हुए अधीनस्थ पदाधिकारियों को सरकारी भूमि के किए गए अतिक्रमण को हटाने हेतु आदेश दिए गए हैं।

कोल्हान आयुक्त के आदेश मिलते ही जिला प्रशासन में अतिक्रमण हटाने को लेकर चहल कदमी शुरू हो गई है और जिला प्रशासन रेस होता नजर आ रहा है। जिला प्रशासन द्वारा अंचल अधिकारियों को सख्त आदेश देते हुए सरकारी जमीन पर हुए अतिक्रमण की सूची तैयार करने अतिक्रमण को मुक्त करने हेतु निर्देशित किए जा रहे हैं ।
सरकारी जमीन को अतिक्रमण किए गए लोगों से अतिक्रमण मुक्त कराने हेतु प्राप्त जानकारी के अनुसार अभियान चलाने की तैयारी बड़े पैमाने पर प्रशासन द्वारा की जा रही है। वही कुछ दिन पूर्व ही संवाददाता को कोल्हान आयुक्त ने बातचीत के दौरान बताया था कि सूचनाएं मिल रही है कि अंचल कार्यालय के कर्मचारी पदाधिकारियों की सांठगांठ से जमीन माफियाओं के हौसले बुलंद है और सरकारी जमीन का धड़ल्ले से अतिक्रमण किया जा रहा है। जिसको गंभीरता से लेते हुए अधीनस्थ पदाधिकारियों को जांच कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है और जांच में अंचल कार्यालय के कर्मचारी पदाधिकारी दोषी पाए जाते हैं तो उन पर भी विभागीय कार्रवाई की जाएगी।
वहीं गम्हरिया अंचल के पदाधिकारी कर्मचारियों पर लगते आरोप के संबंध में और अतिक्रमण के मामले में हमेशा बैकफुट पर रहने के संबंध में और सरकारी जमीन के अतिक्रमण के मामले में बात करने पर कोल्हान आयुक्त मनोज कुमार द्वारा बताया गया कि इसे हम अपने स्तर से दिखते हैं और जांच कराते हैं। माफियाओं के साथ सांठगांठ पाए जाने पर विभागीय कार्रवाई भी पदाधिकारी और कर्मचारियों पर की जाएगी।
ए के मिश्र।

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now