Crime NewsJamshedpur NewsJharkhand NewsSlider

अवैध शराब के खिलाफ सरायकेला-खरसावां जिले में अभियान हुई तेज।

अवैध शराब के खिलाफ सरायकेला-खरसावां जिले में अभियान हुई तेज।

झारखंड में अब अवैध शराब के खिलाफ बड़े पैमाने पर छापामारी अभियान चलाने के लिए राज्य स्तरीय टीम गठित की गई है।
राज्य में अवैध शराब की वजह से घटते राजस्व और बिहार में जहरीली शराब से 70 से अधिक लोगों की मौत के बाद अब झारखंड सरकार हरकत में आई है और अब इसके खिलाफ बड़े अभियान चलाने का निर्णय लिया है।

आईजी अभियान अमोल वी. होमकर को इस अभियान का नोडल अधिकारी बनाते हुए कमान सौंपा गया है। छापामारी अभियान के लिए राज्य स्तरीय टीम गठित होते ही सरायकेला खरसावां जिले के पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर कपाली थाना प्रभारी सुनील कुमार भोक्ता और उत्पाद निरीक्षक निर्भय सिन्हा के द्वारा संयुक्त रुप से कपाली ओपी क्षेत्र के कालीपत्थर के भीम तिरूवा के अवैध शराब निर्माण के विरुद्ध संयुक्त छापामारी कर अवैध शराब के भट्ठीयो को बड़े पैमाने पर ध्वस्त करते हुए जावा महुआ 700 लीटर नष्ट किया गया और 40 लीटर शराब को जप्त किया गया है। संयुक्त रूप से थाना प्रभारी कपाली सुनील कुमार भोक्ता और उत्पाद निरीक्षक निर्भय सिन्हा द्वारा कहा गया है कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा ।
उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग के निर्देश पर पुलिस मुख्यालय द्वारा इसके लिए पुलिस की स्माल एक्शन टीम (सैट) को भी शामिल किया गया है।सैट के साथ संबंधित जिलों से एक इंस्पेक्टर व दो दारोगा भी रहेंगे। सैट का नियंत्रण पुलिस मुख्यालय में गठित कोषांग के अलावा सभी क्षेत्रीय पुलिस उपमहानिरीक्षक के अधीन होगा।यह अभियान उत्पाद विभाग व पुलिस के समन्वय से चलेगा।
ए के मिश्र

Share on Social Media