Jamshedpur. पूर्वी सिंहभूम डीसी अनन्य मित्तल के निर्देशानुसार झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना से संबंधित त्रुटि निराकरण (जांच एवं सुधार) संबंधित कैंप मंगलवार सुबह 10.00 बजे से शाम 05.00 बजे तक व अगले आदेश तक कैंप लगेगा. जिले में मानगो अंचल कार्यालय, मानगो नगर निगम कार्यालय, जमशेदपुर अंचल कार्यालय, कदमा तरुण संघ, शास्त्रीनगर कदमा ( ब्लॉक नंबर4) तथा जोजोबेडा छठ घाट मैदान के पास स्थित सामुदायिक भवन में शिविर लगेगा.इधर, डीसी ने आमजनों से अपील है कि अपने क्षेत्रांतर्गत आयोजित शिविर में निर्धारित समय अवधि में जांच तथा त्रुटि निराकरण करवालें. जबकि झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना ऑनलाइन प्रविष्टि कि प्रक्रिया पूर्व कि भांति प्रज्ञा केंद्रों तथा संबंधित अंचल कार्यालय में किया जायेगा.
Maiyan yojna Camp : मंईयां सम्मान योजना के आवेदन फॉर्म में त्रुटि सुधार के लिए आज से जमशेदपुर में जगह-जगह लगेगा विशेष कैंप
Related tags :