Ranchi. राज्य में मंईयां सम्मान योजना की राशि इस सप्ताह लाभुकों के बैंक खाते में ट्रांसफर कर दी जायेगी. योजना को लेकर तैयार पोर्टल फिर से काम करने लगा है. योजना की राशि आवेदन के अंतिम सत्यापन की रिपोर्ट के आधार पर दी जायेगी. आवेदन के सत्यापन का कार्य जिला स्तर पर किया जा रहा है. राशि ट्रांसफर करने के पूर्व जितने आवेदन के सत्यापन की प्रक्रिया पूरी होगी, उन सभी लाभुकों को इस माह राशि दी जायेगी.
इसके अलावा वैसे लाभुक जिन्हें पूर्व में राशि मिली थी, पर सत्यापन के दौरान उनके द्वारा गलत जानकारी देकर राशि लेने की बात सामने आयी है, उन्हें अब राशि नहीं मिलेगी. सत्यापन के बाद ऐसे लोगों का नाम लिस्ट से हटा दिया गया है. राज्य भर में कुल 67,84,154 आवेदन जमा हुए हैं. इनमें से 58,09,779 के आवेदन सत्यापित हो गये हैं. इसमें अभी और बढ़ोतरी होगी. ऐसे में लाभुकों की संख्या 59 लाख से अधिक होने की संभावना है. राशि ट्रांसफर करने को लेकर समाज कल्याण विभाग द्वारा जिलों को निर्देश भी भेज दिया जायेगा.
राज्य के सभी जिलों को योजना के अपात्र लाभुकों को चिह्नित करने का निर्देश दिया गया था. जिला स्तर पर इसकी प्रक्रिया चल रही है. जिलों को इस संबंध में विभाग को भी रिपोर्ट देने को कहा गया था. जिलों द्वारा फिलहाल रिपोर्ट नहीं भेजी गयी है. जिलों को इस संबंध में जल्द रिपोर्ट देने को कहा गया है. उल्लेखनीय है कि आवेदन सत्यापन के दौरान विभिन्न जिलों में गड़बड़ी का मामला सामने आया है.