Breaking NewsJharkhand NewsSlider

Giridih News: गिरिडीह में बड़ा हादसा, आग में जिंदा जल गए मां-बेटे, खलिहान में सोये थे दोनों, पुआल में लग गयी आग

Giridih. गिरिडीह जिले के डुमरी थाना क्षेत्र के जिलिमटांड़ गांव में बड़ा हादसा सामने आया है. यहां मां-बेटे आग में जिंदा जल गए. दरअसल, 45 वर्षीया नुनिया देवी कड़ाके की ठंड में अपने बेटे बाबूचंद मुर्मू के साथ खलिहान में पुआल के बने कुंभा में सोयी थी. ठंड से बचाव के लिए पास में ही वह लकड़ी जलाकर रखी थी. रात में पुआल में आग लग गयी. इससे पूरा कुंभा आग की चपेट में आ गया.

कुंभा में सोए रहने के कारण वे आग की लपटों से बाहर नहीं निकल सके और मदद के लिए किसी को बुला भी नहीं सके. इससे मां-बेटे की मौत हो गयी. हादसे के बाद मौके पर गांव के लोग पहुंचे. इसके बाद पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी गयी. डुमरी थाना प्रभारी जगन्नाथ पान ने बताया कि पुआल में आग लगने के कारण मां-बेटे की मौत हो गयी. सूचना पर डुमरी विधायक जयराम महतो भी घटनास्थल पर पहुंचे. परिवार को ढांढस बंधाया.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now