Crime NewsFeaturedJharkhand NewsSlider

Manappuram Finance: 30 किलो सोना लूट मामले में हटिया स्टेशन से एक गिरफ्तार, पूछताछ के बाद जीआरपी ने संबलपुर पुलिस को सौंपा

Ranchi. ओडिशा के संबलपुर शहर स्थित मणप्पुरम फाइनेंस की शाखा से 30 किलो सोना व चार लाख रुपये की लूट मामले में सोमवार की शाम साढ़े छह बजे मौर्य एक्सप्रेस से एक आरोपी को रांची के हटिया स्टेशन पर पकड़ा गया. आरोपी का नाम अजय पासवान है. वह हाजीपुर का रहनेवाला है. पूछताछ में उसने कबूल किया है कि वह लूटकांड में शामिल था. हालांकि लूट का कोई भी सामान उसके पास से बरामद नहीं किया जा सका है. आरोपी को हटिया जीआरपी ने संबलपुर पुलिस के हवाले कर दिया.

पुलिस उसे लेकर संबलपुर रवाना हो गयी है. तीन जनवरी को पांच अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया था. अजय पासवान के मौर्य एक्सप्रेस से जाने की सूचना मिलने के बाद हटिया जीआरपी ने रांची पुलिस की टीम के सहयोग से आरोपी को पकड़ने में सफलता पायी है. आरोपी की पहचान संबलपुर पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर किया था. पुलिस को शक है कि गिरफ्तार आरोपी का कनेक्शन शातिर चंदन सोनार गिरोह से हो सकता है. इसकी भी जांच की जा रही है. मणप्पुरम फाइनेंस में शुक्रवार को हथियार के बल पर लूट की घटना को अंजाम दिया गया था. गिरोह ने लॉकर की चाबियां व पासवर्ड हासिल कर सोने के गहने और नकदी लूट लिए. डकैती में शामिल आरोपी हेलमेट व मास्क पहने थे. घटना को अंजाम देने के बाद वे मोटरसाइकिल से फरार हो गये .

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now