Chanho.. मांडर विधानसभा क्षेत्र के सिलागाई में विधायक शिल्पी नेहा तिर्की ने खेत में धान की रोपाई की. खुद खेतों में उतरकर बिचड़ा रोपा. महिलाओं की समस्या भी सुनी.

धनरोपनी के बाद उन्होंने कहा कि अब तक अपेक्षित बारिश नहीं हुई है. अब भी अच्छी बारिश की उम्मीद है.
दरअसल, एक किसान अपने खेत में धान की रोपाई की तैयारी कर रहा था। विधायक शिल्पी नेहा तिर्की ने उनसे आग्रह किया, इसके बाद किसान और कामगारों के साथ मिलकर, उन्होंने धान की रोपाई की.
