Jamshedpur. 20 दिनों तक गंदगी के बीच रहने के बाद मानगो का कचरा उठाव शुरू हो गया है. आदित्यपुर व मानगो नगर निगम पदाधिकारियों, स्थानीय जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता व रैयती के बीच आदित्यपुर नगर निगम के डंपिंग यार्ड में डंपिंग करने पर सहमति बन गयी है. उक्त सहमति के बाद रविवार को एक से दो ट्रीप फिर सोमवार को कई ट्रीप कचरा उठाव कर डंप किया गया. आदित्यपुर के स्थानीय रैयतों व युवाओं के भविष्य का ध्यान देने के आश्वासन पर कचरा डंपिंग की सहमति बनी.
गौरतलब हो कि मानगो नगर निगम का कचरा पूर्व में जमशेदपुर अक्षेस क्षेत्र दोमुहानी के नजदीक डंपिंग किया जा रहा था. लेकिन नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल में मामला पहुंचने और हस्तक्षेप के बाद कचरा फेकना बंद किया गया था. वहीं मानगो नगर निगम का कचरा फेंकने का स्थायी समाधान नहीं होने पर मानगो नगर निगम का कचरा मानगो गांधी मैदान व कई इलाकों में बिखरा हुआ था. तो दर्जनों गाड़ियों में भरकर कचरा को रखा जा रहा था. इससे क्षेत्र में गंदगी व बदबू की समस्या के साथ-साथ क्षेत्र में संक्रमण फैलने की भी आशंका बनी हुई थी.