

Ghatshila. घाटशिला के विधायक रामदास सोरेन झारखंड के स्कूली शिक्षा, साक्षरता और निबंधन मंत्री बनाये गये हैं. मंत्री बनकर शनिवार को पहली बार अपने विस क्षेत्र घाटशिला पहुंचे.

घाटशिला पार्टी कार्यलय के पास उनका कार्यकर्ता ने भव्य स्वागत किया. उन्हें फूल मालाओं से लाद दिया गया और जमकर आतिशबाजी की. लोगों के बीच इस मौके पर मिठाइयां भी बांटी गयी और मंत्री बनने पर सभी को बधाई दी गयी.
मौके पर झामुमो नेता जगदीश भकत, बाघराय मार्डी, वकील हेंब्रम, विकास मजूमदार, दुर्गा चरण मुर्मू, मंटू महतो, मो जलील, सुखलाल हांसदा, जुझार सोरेन, रंजीत कोयरी समेत अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे.
यहां से रामदास सोरेन धालभूमगढ़ कार्यक्रम में शामिल होने के लिए रवाना हो गये.
