Jamshedpur NewsJharkhand NewsSlider

Saraikela News: कांड्रा के स्कूल में शिक्षक दिवस पर केक खाकर कई बच्चों की बिगड़ी तबीयत, 7 की हालत गंभीर

Kandra. सरायकेला-खरसावां जिले के कांड्रा में राजकीयकृत उत्क्रमित उच्च विद्यालय नरेंद्र नगर में शिक्षक दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इसमें केक भी मंगवाया गया था. समारोह के बाद केक का वितरण बच्चों के बीच किया गया. इस केक को खाने के बाद कई बच्चों की तबीयत बिगड़ गई. इनमें से 7 बच्चों की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें इलाज के लिए जमशेदपुर ले जाया गया. एमजीएम अस्पताल में सभी बच्चों का इलाज चल रहा है. घटना गुरुवार दोपहर करीब डेढ़ बजे की है. शिक्षक दिवस का केक खाने के बाद बच्चे बीमार पड़ने लगे, तो पूरे स्कूल में अफरा-तफरी मच गई.
स्कूल प्रबंधन बोला- बच्चों ने की थी केक की व्यवस्था

स्कूल में हलचल देख स्थानीय लोग वहां पहुंचे. गंभीर रूप से बीमार पड़ चुके 7 ब्चों को तत्काल जमशेदपुर ले जाया गया. अन्य बच्चों की तबीयत सामान्य हुई, तो बारी-बारी से सभी को उनके घर भेज दिया गया.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now