
Ranchi. मैक्लुस्कीगंज थाना क्षेत्र के हरहू टोला में उग्रवादियों ने ने पुल निर्माण स्थल पर एक बार फिर धावा बोला और मुंशी भूपेंद्र यादव की गोली मारकर हत्या कर दी. लातेहार जिला बालूमाथ स्थित मुरपा मनसिंघा निवासी उदय यादव को अपराधियों ने चार गोली मारी. गोली मुंशी के पेट, पैर और हाथ में लगी.घटना को अंजाम देने के बाद सभी अपरधी हथियार लहराते हुए जंगल की ओर चले गये. घटना गुरुवार की दोपहर करीब 12 बजे की है. मजदूरों के अनुसार पुल निर्माण स्थल पर पश्चिम दिशा की ओर से पहुंचे हथियार के लैस दो नकाबपोश अपराधी पहुंचे थे. साइट पर आते ही पहले हवाई फायरिंग की, फिर मुंशी भूपेंद्र यादव की गोली मार दी. घटना की सूचना मिलते ही वहां पुलिस पहुंची. पुलिस ने तुरंत मुंशी को अस्पताल भेजवाया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी

