Jamshedpur . 20 जुलाई से जमशेदपुर समेत पूरे कोल्हान में मॉनसून के जोर पकड़ने की संभावना है. यह पूर्वानुमान मौसम केंद्र ने किया है. मध्य बंगाल की खाड़ी में एक निम्न दबाव बना हुआ है. इसका कल डिप्रेशन में बदलने का अनुमान है. इसी दिन यह 20 जुलाई को पुरी में टकरायेगा. यह धीरे-धीरे छत्तीसगढ़ की ओर बढ़ेगा. इसका असर छत्तीसगढ़ से सटे झारखंड के जिलों में भी पड़ने का अनुमान है. 20 जुलाई को राज्य के दक्षिणी भाग (कोल्हान) तथा 23 को राजधानी और आसपास के साथ-साथ कोल्हान में भी भारी बारिश हो सकती है. इसको लेकर सतर्क रहने की जरूरत है. राज्य में पिछले 24 घंटे में सबसे अधिक बारिश पूर्वी सिंहभूम के मुसाबनी में हुई.

