FeaturedJamshedpur NewsJharkhand NewsSlider

Monsoon Update: झारखंड में झमाझम बारिश, पर कोल्हान में 30 से लेकर 50 फीसदी कम वर्षा

Jamshedpur. झारखंड में पिछले तीन दिनों तक साइक्लोनिक सरकुलेशन के असर के कारण मूसलधार बारिश हुई. बारिश का असर जनजीवन पर भी पड़ा. कई स्थानों पर पुल-पुलिया बह गये. कई लोगों की मौत हो गयी. अब साइक्लोनिक सरकुलेशन का असर कम हो गया है. इस कारण राज्य में कई स्थानों पर रविवार को हल्की बारिश हुई. राजधानी में भी छिटपुट बारिश हुई. मौसम केंद्र का पूर्वानुमान है कि छह-सात अगस्त को संताल परगना के जिलों में तेज बारिश हो सकती है. जबकि अन्य जिलों में हल्की बारिश का अनुमान है.

झारखंड में 24 घंटे में सबसे अधिक बारिश मसानजोर में हुई. यहां 87 मिमी बारिश हुई. डालटनगंज में 67, भवनाथपुर में 49 तथा राजमहल में 48 मिमी के आसपास बारिश हुई. राज्य में अब सामान्य से मात्र 17 फीसदी ही बारिश की कमी रह गयी है. राज्य में अब तक 453 मिमी बारिश हो गयी है. इस दौरान करीब 549 मिमी बारिश होनी चाहिए थी. राज्य के कई जिलों में सामान्य से अधिक बारिश हो गयी है. राजधानी रांची में भी एक जून से अब तक करीब 720 मिमी बारिश हो गयी है. चतरा, देवघर, पूर्वी सिंहभूम, देवघर, पाकुड़ और पश्चिमी सिंहभूम में अभी भी बारिश की कमी है. यहां सामान्य से 30 से लेकर 50 फीसदी तक बारिश कम हुई है.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now