Breaking NewsJharkhand NewsPolitics

JSSC की परीक्षा में गड़बड़ी की हो न्यायिक जांच: नेता प्रतिपक्ष

Ranchi. झारखंड के नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी ने नगरपालिका सेवा संवर्ग संयुक्त परीक्षा में हुई गड़बड़ी की न्यायिक जांच की मांग की है. उन्होंने सरकार से अभ्यर्थियों पर हुए एफआईआर को भी वापस लेने की मांग की है.

बाउरी ने कहा कि परीक्षा में त्रुटियों के कारण पांच केंद्र की परीक्षा को रद्द कर दिया गया है. झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (जेएसएससी) की गलती के कारण बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है. यह राज्य की जनता बर्दाश्त नहीं करेगी. उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य सरकार झारखंड की नौकरियों को बेचने की कोशिश कर रही है.

अमर बाउरी ने कहा कि सिर्फ पांच परीक्षा केंद्रों पर ही गड़बड़ी क्यों हुई. यह एक अति संवेदनशील मामला है. सरकार इस मामले की न्यायिक जांच करवाये एवं आरोपी अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करे.

Share on Social Media