Breaking NewsJamshedpur NewsJharkhand News

जमशेदपुर इंडस्ट्रियल टाउनशिप सहित कई प्रस्तावों को आज मिल सकती है मंजूरी

Ranchi. झारखंड कैबिनेट की बैठक शुक्रवार शाम चार बजे से प्रोजेक्ट भवन सभागार में होगी. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में जमशेदपुर औद्योगिक नगरी (जमशेदपुर इंडस्ट्रियल टाउनशिप) के गठन समेत कई प्रस्तावों को मंजूरी मिल सकती है. गत कैबिनेट की बैठक में भी इस प्रस्ताव को लाया गया था. लेकिन कुछ तकनीकी खामियों की वजह से इसे वापस कर दिया गया था.

हालांकि, अब इन खामियों को दूर कर लिया गया है. ऐसे में आज शुक्रवार को होने वाली बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी मिलने की पूरी संभावना है. बतातें चलें कि यह मांग जमशेदपुर के लिए काफी समय से हो रहा है. विधायक सरयू राय कई बार इसको सदन में उठा चुके हैं.

नगर विकास द्वारा तैयार प्रस्ताव में कहा गया है कि जमशेदपुर में नगर निगम नहीं बनाया जायेगा. यहां इंडस्ट्रियल टाउनशिप का गठन किया जायेगा. टाउनशिप में टाटा लीज क्षेत्रों के अलावा बाहरी क्षेत्रों को भी शामिल किया जा सकता है. टाटा स्टील के सहयोग से जिला प्रशासन की कमेटी टाउनशिप क्षेत्र का संचालन करेगी. नगर विकास विभाग ने समिति और औद्योगिक नगर गठित करने की योजना बना ली है. जमशेदपुर औद्योगिक टाउनशिप में राज्य सरकार के अलावा उद्योगों से जुड़े लोग और स्थानीय प्रतिनिधि भी शामिल होंगे. टाउनशिप के अध्यक्ष पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त होंगे.

Share on Social Media