Site icon Lahar Chakra

N Chandrashekhran: टाटा संस के चेयरमैन चंद्रशेखरन ने Tata Motors CV के शेयर बाजार में लिस्टिंग को बताया ‘निर्णायक क्षण’, जानें कंपनी को लेकर क्या कहा?

Mumbai. टाटा संस के चेयरमैन एन. चंद्रशेखरन ने बुधवार को टाटा मोटर्स कमर्शियल व्हीकल्स के सूचीबद्ध होने को कंपनी के सफर के साथ-साथ मोटर वाहन उद्योग के लिए एक ‘निर्णायक क्षण’ बताया.टाटा मोटर्स के विभाजन के पूरा होने और उसके दो स्वतंत्र सूचीबद्ध इकाइयों में विभाजित होने के बाद टाटा मोटर्स कमर्शियल व्हीकल्स बाजार में सूचीबद्ध हुई. बीएसई में टाटा मोटर्स कमर्शियल व्हीकल्स के सूचीबद्धता समारोह में चंद्रशेखरन ने कहा, ‘यह वास्तव में एक महत्वपूर्ण क्षण है, एक काफी अहम उपलब्धि है….एक निर्णायक क्षण… टाटा मोटर्स और मोटर वाहन उद्योग दोनों के लिए.

टाटा मोटर्स का विभाजन एक अक्टूबर से प्रभावी हुआ.  उन्होंने कहा कि टाटा मोटर्स के विभाजन पर 2017-18 से विचार किया जा रहा था लेकिन कोविड-19 वैश्विक महामारी के कारण इस योजना में रुकावट आई. बाद में विभाजन की योजना पर फिर काम शुरू किया गया. चंद्रशेखरन ने कहा, हमें यह सुनिश्चित करना था कि दोनों कंपनियां सही से काम करें और दोनों कंपनियों को बहुत मजबूत होना होगा.

Exit mobile version