FeaturedJamshedpur NewsSlider

National Archery Championships: गोपाल मैदान बिष्टुपुर में नेशनल आर्चरी चैंपियनशिप में झारखंड की टीम का दबदबा, रिकर्व इंडिविजुअल में अंकित भकत को प्रथम व कोमालिका को चौथा स्थान

Jamshedpur. गोपाल मैदान बिष्टुपुर में खेले जा रहे पांच दिवसीय सीनियर नेशनल आर्चरी चैंपियनशिप के दूसरे दिन रिकर्व राउंड खेला गया. इसमें झारखंड की महिला टीम का दबदबा रहा. इंडिविजुअल रिकर्व में झारखंड की अंकित भकत 667 स्कोर के साथ प्रथम स्थान पर रहीं. पंजाब की सिमरनजीत कौर को 666 स्कोर के साथ द्वितीय स्थान मिला. पीएसपीबी की दीपिका कुमारी 660 स्कोर के साथ तृतीय स्थान पर रहीं. वहीं, झारखंड की कोमालिका बारी 658 स्कोर के साथ चौथे स्थान पर रहीं

रिकर्व महिला टीम में भी झारखंड ने बाजी मारी. 1945 स्कोर के साथ झारखंड प्रथम स्थान पर रहा. इसमें अंकिता भकत ने सर्वाधिक 667 स्कोर किया. कोमालिका बारी ने 658 स्कोर किया. तमन्ना वर्मा ने 620 और रीता सावेयान ने 616 स्कोर किया. रिकर्व मिक्स में झारखंड की टीम तृतीय स्थान पर रही. इसमें अंकिता भकत ने 667 और गोल्डी मिश्रा ने 666 स्कोर किया.

रिकर्व पुरुष में एआइपीएससीबी के नीरज चौहान 692 स्कोर के साथ पहले स्थान पर रहे. एसएससीपी के बोम्माडेवरा धीरज 679 स्कोर के साथ दूसरे और पीएसपीबी के ए दास 677 स्कोर के साथ तीसरे स्थान पर रहे. रिकर्व मिक्स में एआइपीएसबी 1340 अंक के साथ प्रथम और पीएसपीबी 1337 स्कोर के साथ द्वितीय स्थान पर रहा.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now